ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कटिहार और मानसी के बीच एक ही दिन हुई दो रेल दुर्घटना


पूर्व मध्य रेल के कटिहार-बरौनी रेलखंड अंतर्गत कटिहार और मानसी के बीच सोमवार को दो रेल दुर्घटना हो गयी। जहां पहली घटना काढ़ागोला रोड व बखरी स्टेशन के बीच हुई वहीं दूसरी घटना चैधा बन्नी हाल्ट व महेशखूंट रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रेल समपार रोहरी ढाला पर हुई। पहली घटना में ट्रेन के इंजन में आग लग गई और दूसरी घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। इस कारण कई घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार कटिहार-बरौनी रेलखंड पर काढ़ागोला रोड व बखरी स्टेशन के बीच ट्रैक पर खड़ी एक ट्रॉली से न्यूजलपाईगुड़ी से उदयपुर जानेवाली 19602 ट्रेन की टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रेन के इंजन में आग लग गई। इस दौरान ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और ट्रॉली पर सवार चार कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। ट्रेन के चालक ने हिम्मत दिखाते हुए इंजन को ट्रेन से अलग कर दिया। इधर ट्रेन में आग लगने की खबर सुन कर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना की खबर मिलने के बाद रेल एसपी रमेश कुमार सहित नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष शरद कुमार, पीडब्ल्यूआई के टीआई आदि ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
दूसरी घटना में सहरसा से सियालदह जा रही 13163 अप हाटेबाजारे एक्सप्रेस चैधा बन्नी हाल्ट व महेशखूंट रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रोहरी ढाला पर एक ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के इंजन के परखच्चे उड़ गए और वह करीब सौ गज दूर पानी में चला गया। ट्रैक्टर चालक का शव 50 गज की दूरी पर मिला। घटना में रेलवे के बिजली का पोल भी ट्रैक की ओर झुक गया व तार टूट गए। हाटेबाजारे एक्सप्रेस का इंजन भी क्षतिग्रस्त हुआ। ट्रेन के चालक एनके डे के अनुसार ट्रैक्टर अचानक ट्रेन के आगे आ गई। घटना के एक घंटे बाद मानसी आरपीएफ, एसडीपीओ राकेश कुमार, एसडीओ जनार्दन कुमार व महेशखूंट थानाध्यक्ष रामानंद मंडल पहुंचे। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर चौथम थाना के फर्रेह निवासी महेन्द्र साह की था तथा चौथम थाना क्षेत्र का केशवनगर निवासी रामचंद्र सदा ट्रैक्टर चला रहा था। घटना के एक घंटे 45 मिनट बाद 6 बजकर 10 मिनट पर मैकेनिक द्वारा इंजन ठीक करने के बाद गाड़ी आगे बढ़ी।