ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नहाय खाय के साथ छठ पूजा शुरू, खरना आज, सब्जियों के दाम आसमान पर


नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नवगछिया में बुद्धवार से प्रारम्भ हो गया. आज खरना है और कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य प्रदान किया जाएगा. परसों उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही बिहार की महिलाओं में सबसे लोकप्रिय पर्व छठ का समापन हो जाएगा.
   इस पर्व की तैयारी को लेकर बाजार की भीड़ देखते ही बनती है. श्रद्धालुओं के द्वारा विभिन्न पूजा सामग्रियों की खरीददारी जारी है. इस बीच पर्व में मांग बढते ही सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. जहाँ टमाटर 80/- रू० किलो बिके वहीं कद्दू 60/- रू० किलो, फूलगोभी 60/- किलो, बंधगोभी 40/-, बैगन 40/- किलो, प्याज 70/- किलो और आलू 20/- रू० प्रति किलो की दर से बिके.
      इस बार छठ को लेकर प्रशासन ने अन्य सालों की तुलना में अधिक पुख्ता व्यवस्था की है. वहीँ जगह-जगह छठ के गीत बजने लगे हैं. घाटों की सफाई अंतिम दौर में है और श्रद्धालु भक्ति रस में डूब चुके हैं.