लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को भागलपुर जिला प्रशासन एवं नवगछिया पुलिस जिला प्रशासन ने संयुक्त प्लान बनाया है। जिसके तहत नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में कुल 91 जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस तैनात रहेगी । इसके लिए जिलाधिकारी भागलपुर तथा एसपी नवगछिया का संयुक्त आदेश भी जारी हो चुका है।
बताते चलें कि इस वर्ष छठ पर्व को लेकर 8 तथा 9 नवम्बर को विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होगी। जहां भगवान भाष्कर को 8 नवम्बर को संध्या कालीन तथा 9 नवम्बर को प्रातः कालीन अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। इस मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारियों सहित पुलिस पदाधिकारियों, सशस्त्र बल, लाठी बल एवं महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
इसके अलावा भागलपुर जिला मुख्यालय एवं नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी संचालित रहेगा।
इस मौके पर गंगा नदी एवं अन्य नदियों में सरकारी नावों को छोड़कर अन्य नावों के परिचालन पर दण्ड प्रक्रिया की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा सभी संबन्धित अंचलाधिकारी व थाना ध्यक्ष को दिया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग, सफाई, रोशनी, पेय जल, महिलाओं के कपड़ा बदलने के साथ पानी के अंदर संकेत चिन्ह लगाने आदि की व्यवस्था किए जाने का भी निदेश दिया गया है।