ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के किराना व्यवसायी से तीन लाख रंगदारी की हुई मांग


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र में अम्मो गांव के किराना व्यवसायी नारायण गुप्ता से बदमाशों ने तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। इसके लिए चार दिनों का अल्टीमेटम भी दिया गया है। इस धमकी से व्यवसायी का पूरा परिवार सहमा है। 
मंगलवार को व्यवसायी ने एसपी शेखर कुमार से मिलकर एक आवेदन सौंपा है। सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर जब व्यवसायी अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी अम्मो निवासी दबंग मनोहर सिंह वहां आया। उसने 30 तारीख तक तीन लाख रुपये रंगदारी स्वरूप देने को कहा। अन्यथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। व्यवसायी के अनुसार मनोहर सिंह का कुख्यात अपराधी स्व.नवल सिंह गिरोह से सांठ-गांठ है। घटना की सूचना पर खरीक थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने अम्मो गांव जाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने कहा, खरीक पुलिस को मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।