ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में पुल के पायों को जुडते देखना चाहते थे नितीश कुमार


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिली इच्छा थी नवगछिया में विजय घाट पर हो रहे पक्का पुल निर्माण के दौरान सिगमेंट (दो पायों को जोड़ने वाला सीमेंटेड आधार) को अपनी आंखों से जुड़ते देखना। लेकिन उनकी इस चाहत को सड़क जाम ने अधूरा रख दिया। लिहाजा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भर की। इसके बाद कंपनी के चेयरमेन सतपाल सिंगला को काम जल्द पूरा करने तथा अधिकारियों को भू अर्जन का काम जल्द पूरा करने का निदेश दिया। 
दर असल सिगमेंट को ढ़ोने वाली ट्रेलर को एसपी सिंगला कंपनी की दिल्ली ऑफिस द्वारा नए डिजायन से बनवा कर नवगछिया स्थित विजयघाट के लिए रवाना किया था। जो रास्ते में सड़क जाम के कारण सही समय पर पक्का पुल तक नहीं पहुंच पाया । इस कारण मुख्यमंत्री नितीश कुमार यह हसरत अधूरी रह गई। जिसकी पुष्टि विजय घाट पक्का पुल के प्रजेक्ट मनैजर मोहन प्रजापति ने भी की है। खास रूप से बनवाया गया सिगमेंट ढ़ोने वाला यह टेलर रविवार को दोपहर बाद विजय घाट पहुंचा।