नवगछिया बाजार में शुक्रवार को दिन भर गायब रहे नमक के ग्राहक । नमक बेचने वाले दुकानदार दिन भर नमक खरीदने वाले ग्राहकों का इंतजार करते रह गए। जहां खुले आम दस रुपया किलो नमक बिक रहा था। फिर भी आज नमक लेने वाला कोई नजर ही नहीं आ रहा था। जबकि एक दिन पहले गुरुवार को नमक खरीदने को भयंकर तथा अभूतपूर्व आपाधापी मची हुई थी। जिसे देखो वही नमक खरीदने की बात कर रहा है। सभी एक दूसरे से पुछते नजर आ रहे थे कि तुमने कितना नमक खरीदा। हालात इतने खराब हो चुके थे कि पुलिस को कई जगहों पर हस्तक्षेप करना पड़ा।
नवगछिया में प्रशासनिक सक्रियता के कारण नमक के भाव को लेकर गुरुवार को फैली झूठी अफवाह का असर मात्र एक दिन ही रह पाया। वह भी दोपहर बाद यह अफवाह फैली थी।
नवगछिया में इस अफवाह के फैलते ही नवगछिया के एसपी शेखर कुमार, थानाध्यक्ष एबी सहाय, अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा नवगछिया जदयु के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह इत्यादि कई प्रमुख लोगों की सक्रियता ने तत्काल इस पर काबू पा लिया था। जिसके लिए नवगछिया शहर में गुरुवार की शाम से ही नमक की अफवाह पर ध्यान न देने की माइकिंग शुरू करा दी गयी थी। जो दूसरे दिन भी जारी रही।