पश्चिम बंगाल में नमक की किल्लत को लेकर उड़ी अफवाह की वजह से राज्य के उत्तरी हिस्से में कई इलाकों में 100 रुपये किलो नमक बिका। राज्य सरकार ने हालांकि, इस अफवाह को बकवास करार देते हुए दावा किया है कि यहां भारी मात्रा में नमक का भंडार मौजूद है।
सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में गुरुवार रात से लोग नमक खरीद रहे हैं, जबकि व्यापारियों ने इसे 100 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेचा। उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देब ने नमक की कमी की खबर को बकवास करार देते हुए कहा कि इस संबंध में सरकारी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
देब ने कहा, कुछ इलाकों में जानबूझ कर अफवाह फैलाई गई, जिसके कारण वहां नमक की कीमत तेजी से बढ़ी। लेकिन हम साफ कर देना चाहते हैं कि राज्य में नमक का विशाल भंडार मौजूद है। उन्होंने यह भी कहा प्रशासन से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरुप राय ने भी कहा कि राज्य में नमक की कोई किल्लत नहीं है।