बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब मैटिक की परीक्षा दो शिफ्टों में लेगी। यह निर्णय बुधवार को समिति के एकेडमिक काउंसिल में किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रो.राजमणि प्रसाद सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2014 की मैटिक की परीक्षा में लगभग 14 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। पंजीयन को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। सभी छात्रों को एक पाली में बैठाकर परीक्षा लेना संभव नहीं है। इसलिए बोर्ड ने अगले वर्ष से दो शिफ्टों में परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। अब तक प्रत्येक दिन एक ही शिफ्ट में मैटिक की परीक्षा आयोजित की जाती रही है। इंटर की परीक्षा में अगले वर्ष 10 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है।