मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर की आयोजित युवा महोत्सव 2013 चित्रांकन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया । साथ ही इसके विजेता प्रतिभागियों को उनके स्कूल जाकर पुरस्कृत भी किया गया।
यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी ने देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 29 सितम्बर 2013 को स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित की गयी थी। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। जिसके प्रथम ग्रुप ( वर्ग 5 से 8 तक) में बाल भारती विद्यालय की रानी कुमारी प्रथम, यश बूबना द्वितीय तथा अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल की कौशिकी कुमारी तृतीय स्थान मिला। वहीं द्वितीय ग्रुप (वर्ग 9 से 12 तक) में रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय की साक्षी कुमारी को प्रथम तथा पल्लवी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार मिला। इस मौके पर मंच के सचिव राकेश भरतिया, कार्यक्रम संयोजक राज चौधरी, निखिल चिरानिया, सदस्य दीपक अग्रवाल, वरुण केजरीवाल, शंभू सर्राफ तथा कन्हैया लाल यादुका इत्यादि सदस्य मौजूद थे।