ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नितीश और नरेंद्र पर पप्पू ने नवगछिया में साधा निशाना

बिहार के पूर्व सांसद सह युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और गुजरात के मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी नेता अन्ना हज़ारे की सोच और भावना की जम कर सराहना भी की।
पप्पू यादव रविवार को नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के मैदान में अपने कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक जन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे स्थानीय विधायक और सांसद के अलावा केंद्र की कांग्रेस सरकार की नीतियों पर भी खूब बरसे। साथ ही इस सबके लिये स्वार्थी जनता को ही ज़िम्मेवार ठहराते हुए कहा कि देश के आम लोग वोट के समय शराब और जाति के नाम पर मतदान कर देते हैं। जिसकी वजह से आम जनता की ऐसी स्थिति है। जो आज जीता है तो मनरेगा, आंगनबाड़ी, मध्याह्न भोजन, जन वितरण इत्यादि योजना के भरोसे। क्या किसी नेता का बेटा इन योजना के भरोसे जीता है?
इस जनसभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति मेरे जीवन का हिस्सा नहीं है। जहां आम आदमी दुखी है, मैं वहाँ जाना चाहता हूँ, उनके लिये लड़ना चाहता हूँ। हर लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाना चाहता हूँ।
पप्पू यादव ने आज देश में गलत काम करने वाले लोगों की और भ्रष्टाचारियों की लंबी फौज भी गिनायी। इस दौरान उन्होने कहा कि जिसे एक दवा की जरूरत नहीं, उसे दस दवा देकर आज डाक्टर कहते हैं मैं भी अन्ना। जिनके रातों रात बिल्डिंग बन जाते हैं वे भी कहते हैं- मैं भी अन्ना। छात्रों को प्रोफेसर पढ़ाते नहीं और कहते हैं - मैं भी अन्ना। दाल में मिलावट, मिठाई में मिलावट कर व्यापारी कहते हैं -मैं भी अन्ना। दूध में पानी मिलाने वाले भी कहते हैं- मैं भी अन्ना। आज देश के नौजवानों को देश का इतिहास और राजनीति का पता नहीं वे भी कहते हैं- मैं भी अन्ना।
आज देश के 87-88 प्रतिशत गरीब लोग खाने के लिये मजबूर हैं। किसान भूखे मरते हैं, छात्र पढ़ाई से वंचित रहते हैं, गरीबों का इलाज पैसे के अभाव में नहीं हो पाता है, लोग कर्ज लेकर मर रहे हैं। आज गरीबी दुहाई देते हुए कहते हैं कि मैं चाय बेचने वाला गरीब हूँ। क्या आज तक देश का प्रधानमंत्री गरीब नहीं बना। मोरार जी देसाई, चौधरी चरण सिंह, अटल बिहारी बाजपेयी जैसे लोग प्रधान मंत्री नहीं बने। राम बिलास पासवान, मायावती, करुणानिधि क्या पिछड़े नहीं हैं। जबकि ममता बनर्जी, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लालू यादव ये सब भी गरीब ही थे।
अपने लंबे भाषण के दौरान पप्पू यादव ने यह भी कहा कि आज झूठ को सच कहना बीजेपी का सबसे बड़ा मुद्दा है। आज नरेंद्र जी गुजरात के नाम पर तरक्की करना चाहते हैं।  जहां अब भी कई इलाका पिछड़ा है। अशिक्षा है, किसान मौत से मर रहे हैं। उनकी चिंता नहीं है। लेकिन बिहार में छह लोग की मौत पर राजनीति करने की याद आती है। इससे पहले बिहार की याद नहीं आयी। जब बिहार को जलाने की याद आयी तो आने के साथ सात बम फूटे, अठारह जिंदा मिले। फिर भी मंच पर गए। जहां एक पटाखा फूटता तो प्रतिबंध लगता। लेकिन नितीश ने भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया। मतलब साफ था चोर चोर मौसेरे भाई। जहां बिहार के अलावा गुजरात की भी पुलिस थी आयी। जबरन बिहार में कार्यक्रम कर बहादुर बन जाना है। जबरदस्ती के पैसे से बम फुड़वाकर राजनीति करना है। हम सेकुलर, तुम नन सेकुलर।
वहीं मंच से ही मंच पर मौजूद तथा मैदान में मौजूद नौजवानों का आह्वान किया कि अब समय बादल रहा है। आप भी बदलीये। इंसान सब कुछ कर सकता है। हर कोई भगत सिंह बन सकता है। अब लोग धरना और प्रदर्शन से ऊब चुके हैं। अब किसी क्रान्ति का बीज बोना हो तो हमें अवश्य बुलाएँ। मौके पर सांसद की राजधानी एक्सप्रेस और चौबे जी के अस्पताल के हालात पर भी उंगली उठायी।
इस मौके पर युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, पूर्णिया नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर यादव, कटिहार के उपमेयर संतोष यादव, कुंदन यादव, दमदम यादव, विनोद यादव (रसलपुर), विनोद यादव ( जगतपुर), शंकर सिंह अशोक, विपिन यादव, मदन अहिल्या महिला कालेज की प्राचार्य निशा राय मौजूद थीं।