ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोपालपुर पीएचसी में जल्द होगा सुधार- सीएस


गोपालपुर पीएचसी की लगातार मिल रही शिकायत व निर्देश के बावजूद कोई बदलाव नहीं होने पर सीएस भागलपुर उदय शंकर चौधरी ने पीएचसी का निरीक्षण किया. गोपालपुर पीएचसी में मुख्य समस्या चिकित्सक की अनुपस्थिति थी. उन्होंने अस्पताल की विभित्र प्रकार के पंजियों की जांच की. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रोशन राय, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंह अशोक आदि ने पीएचसी की बदहाली से सीएस को अवगत कराते हुए उनसे अस्पताल की दशा सुधारने का अनुरोध किया. नेताओं ने अस्पताल में खुले आम मरीजों से हो रही अवैध वसूली व अस्पताल में चिकित्सक के उपस्थित नहीं रहने की बात भी सीएस से कही. नेताओं ने गोपालपुर पीएचसी प्रभारी को तत्काल वहां से हटाने अस्पताल की स्थिति में सुधार की मांंग की. सीएस ने सभी दलों के नेताओं को आश्वस्त कराते हुए कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में तत्काल सुधार लाया जायेगा. अब अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सक उपस्थित रहने का निर्देश उन्होंने प्रभारी चिकित्सक को दिया. उन्होंने कहा कि गोपालपुर पीएचसी प्रभारी डॉ हरिन्दु कुमार सिंह को इस वार अंतिम मौका दिया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी किसी प्रकार की शिकायत मिलती है, तो प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को मरीजों को हर प्रकार की सुविधा को उपलब्ध कराने की बात कही. अवैध उगाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण में सीएस के साथ एसीएमओ डॉ आरसी प्रसाद व नवगछिया कहलगांव के औषधि निरीक्षक भी उनके साथ थे.