ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हाय महंगाई- बाल कटाई भी अब पड़ेगी जेब पर भारी


सुरसा की तरह बढ़ रही महंगाई की नजर अब दाल, चावल, सब्जी, प्याज और आलू के बाद बाल कटाई भी पद गयी है। जिसकी वजह से अब नवगछिया में बाल कटाई या दाढ़ी बनाई भी जेब पर भारी पड़ेगी ।
यह जानकारी अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के नवगछिया जिला संयोजक लखन लाल ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है। जिसके अनुसार बाल कटाई 15 रुपये से 20 रुपये, कटिंग के साथ दाढ़ी बनाई साधारण क्रीम से 25 रुपये की जगह 30 रुपये, डेनिम क्रीम से 30 रुपये की जगह 35 रुपये, बाल रंगाई लेबर चार्ज 15 रुपये की जगह 20 रुपये, मुंडन 15 रुपये की जगह 20 रुपये, फेस वाश 15 रुपये की जगह 20 रुपये निर्धारित किया गया है।