ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर मेंआठ नियंत्रण कक्षों से होगी मुहर्रम की निगरानी


भागलपुर में मुहर्रम के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। शहरी क्षेत्र के आठ स्थानों पर नियंत्रण कक्ष खोले जाएंगे। इसमें एम्बुलेंस, वाटर टैंकर, पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पांच स्थानों पर दर्जन भर कैमरे से नजर रखी जाएगी।
यह निर्णय रविवार को डीआरडीए सभागार में हुई शांति समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने की। डीएम ने बताया कि नवगछिया में 85, सदर व कहलगांव में 312 स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। गत वर्ष 362 अखाड़ों को लाइसेंस दिया गया था। सभी अखाड़ों को 12 तक लाइसेंस लेने को कहा गया है। सेंट्रल मुहर्रम कमेटी से अखाड़ों की सूची मांगी गई है। विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए आसानंदपुर, मुस्लिम हाई स्कूल, सराय, शाहजंगी, पंखा टोली, हबीबपुर थाना, तातारपुर मस्जिद व गुड़हट्टा चौक पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है। तातारपुर चौक पर तीन, शाहजंगी में तीन, मुस्लिम हाई स्कूल में दो, आसानंदपुर व सराय में दो-दो सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। डीएम ने मुहर्रम की 15 वीडियो कैमरे से रिकार्डिंग करने का निर्देश दिया है। अलग-अलग स्थानों पर सात गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। अग्निशमन वाहन शाहजंगी, सराय और जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात किए जाएंगे।
डीएम ने बताया कि शांति समिति को स्थाई औपचारिक रूप दिया जा रहा है। इसमें संपूर्ण जिले का प्रतिनिधित्व रहेगा। यह समिति सभी पर्व त्योहार के अवसर पर सक्रिय रहेगी और प्रशासन को आवश्यक सहयोग देगी। समिति के सदस्यों को भविष्य में पहचान पत्र भी दिया जाएगा।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, नवगछिया एसपी शेखर कुमार, डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन, निदेशक डीआरडीए एसएन सिंह, सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, एसडीओ सुनील कुमार, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, डॉ. फारूक अली, एजाज अली रोज, महबूब आलम, डॉ. सलाहउंद्दीन अहसन, नेजाहत अंसारी, ब्रजेश साह, धुरी यादव, प्रकाश चंद्र गुप्ता, देवाशीष बनर्जी व संतोष कुमार सहित शांति समिति के दर्जनों सदस्य थे।