ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का फाइनल आज : धोनी को है जीत की उम्मीद


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात वनडे क्रिकेट मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच शनिवार को  बैंगलूरू  के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।  सीरीज में 2-2 की स्थिति है। दोनों ही टीमों की कोशिश मैच जीतने की होगी। जो यह मैच जीतेगा सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा। दोनों ही टीमों ने शुक्रवार को जमकर अभ्यास किया। खास बात इस सीरीज की रही कि दोनों टीमों का पलड़ा 50-50 है ।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत चोटी पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। इन दोनों टीमों ने अब तक खेले गए मैचों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। भारत ने नागपुर में बुधवार को छठे वनडे में 351 रन के कठिन लक्ष्य को पार कर सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल की थी। सीरीज में टीम इंडिया दो बार 350 रन से अधिक के लक्ष्य को दो बार हासिल कर चुकी है।
दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी लाजवाब :भारत और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इस समय चरम पर है। भारत की ओर से विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी शतक जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान जॉर्ज बेली और शेन वॉटसन ने भी नागपुर में शतक लगाया था। बेली  सीरीज में एक शतक और तीन अर्धशतक सहित 474 रन बनाकर सबसे आगे हैं। 
कोहली का विराट प्रदर्शन :तीसरे नंबर पर विराट ने अब तक जो विराट प्रदर्शन किया है उससे उन्हें भविष्य का सचिन  माना जा रहा है। अगले सप्ताह 25 साल के होने जा रहे विराट 17 वनडे शतक लगा चुके हैं जिनमें से भारत ने 16 में जीत दर्ज की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका औसत 80.00 से ऊपर है और वे बेहतरीन फिनिशर के रूप में उभरे हैं।