कांची कामकोटि पीठ के मैनेजर की हत्या के केस में पुडुचेरी की कोर्ट कल फैसला सुना सकती है. इस मामले में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती और उनके सहयोगी विजयेंद्र पर हत्या का आरोप है.
करीब 9 साल पहले 3 सितंबर, 2004 को कांचीकामकोटि पीठ के वारदाराजपेरुमल मंदिर के मैनेजर ए शंकररामन की हत्या की गई थी. मामले की जांच में पुलिस को शक कांची मठ के ही लोगों पर हुआ. पुलिस ने तफ्तीश के बाद पाया कि इस मामले में पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती और उनके सहयोगी विजयेंद्र शामिल हैं.
केस का ट्रायल पहले तमिलनाडु के चेंगलपेट में ही शुरू हुआ, लेकिन बाद में एक आरोपी जयेंद्र की सुप्रीम कोर्ट में दी गई याचिका पर केस को चेंगलपेट से पुडुचेरी ट्रांसफर कर दिया गया. केस के ट्रायल के दौरान 189 गवाहों के बयान दर्ज किए गए जिसमें से 83 बाद में अपने बयान से पलट गए .
इस मामले में कुल 24 लोगों को आरोपी बनाया गया था, लेकिन इनमें से एक आरोपी की इसी साल मार्च में हत्या कर दी गई थी .