ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर, मैच 9 बजे से


पिछले मैच में शिकस्त झेलने वाली टीम इंडिया बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे क्रिकेट मैच में अपना दबदबा कायम रखते हुए सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.
मौजूदा दौरे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक भारत का दबदबा देखने को मिला है लेकिन पिछले वनडे में भारत को विशाखापत्तनम में दो विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. उस मैच में भारतीय गेंदबाज मुश्किल हालात में चुनौतीपूर्ण स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे. इस जीत से वेस्टइंडीज का मनोबल बढ़ा होगा और टीम टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद अब कम से कम वनडे सीरीज जीतकर स्वदेश लौटना चाहेगी. दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले यह भारत का घरेलू सरजमीं पर अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच है.
* बल्लेबाजी मजबूत पक्ष
भारतीय बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आ रहा है. कुछ बल्लेबाजों को छोड़े दें तो टीम के अन्य बल्लेबाज पिछले कुछ समय से उम्दा फॉर्म में हैं. शीर्ष तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
कोहली ने अब तक दो मैचों में 86 और 99 रन की पारी खेली है लेकिन मध्यक्रम में युवराज सिंह और सुरेश रैना की फॉर्म निर्णायक मैच से पहले भारत के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. रैना और युवराज को अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा क्योंकि दोनों अच्छी शुरुआत के बाद अपने विकेट गंवा रहे हैं.
धौनी ने पिछले मैच में नाबाद 51 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को 288 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया था. धौनी युवराज को भारतीय मध्यक्रम की अहम कड़ी बता चुके हैं और उन्हें बायें हाथ के इस बल्लेबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
* यहां ओस की चिंता नहीं
पिछले मैच में ओस के कारण भारतीय गेंदबाजों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन, इस मैच में ओस की चिंता नहीं है. मैच सुबह नौ बजे शुरू होगा और दोनों पारियों में परिस्थितियां एक जैसी रहने की उम्मीद है. हालांकि, सुबह पिच में नमी को देखते हुए टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.
* तय नहीं है पिच का मिजाज
दोनों कप्तान हालांकि पिच के बर्ताव को लेकर सतर्क रहेंगे. यहां लगभग चार साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है. इस मैदान पर पिछला मैच नवंबर 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने आसान जीत दर्ज की थी.
* टीम इंडिया ने जम कर बहाया पसीना
टीम इंडिया ने मंगलवार सुबह ग्रीन पार्क पर खूब पसीना बहाया और जम कर अभ्यास किया. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने शाम के सत्र में अभ्यास किया. भारत की टीम सुबह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच तथा अन्य सपोर्ट स्टाफ के साथ करीब नौ बजे ग्रीन पार्क पहुंची. पहले टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर फुटबाल खेला. इसके बाद नेट अभ्यास की बारी आयी, जिसमें सबसे ज्यादा युवा गेंदबाज मोहित शर्मा अपनी गेंदबाजी की लाइन लेंथ सुधारने में लगे रहे और लगातार सभी बल्लेबाजो को बार-बार गेंद फेंक कर अभ्यास करते रहे.
वहीं जयदेव उनादकट विकेट के पीछे मोहित की गेंदो को रोकने में लगे रहे. बल्लेबाज विराट कोहली, सुरेश रैना महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा आदि अपने बल्लेबाजी के अभ्यास में लगे रहें और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जिनका यह होम ग्राउंड है वह उन्हें गेंदबाजी करते रहें. गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बल्लेबाज सुरेश रैना का ग्रीन पार्क होम ग्राउंड है और वह इस ग्राउंड और पिच की एक एक बारीकियों से पूरी तरह से वाकिफ हैं.
- टीमें इस प्रकार हैं
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, आर विनय कुमार, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा और अमित मिश्र.
वेस्टइंडीज : ड्वेन ब्रैवो (कप्तान), जानसन चाल्र्स, मार्लन सैमुअल्स, डैरेन ब्रैवो, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, डैरेन सैमी, जेसन होल्डर, सुनील नारायण, रवि रामपाल, टिनो बेस्ट, वीरासामी पेरमल, कीरन पावेल और दिनेश रामदीन.
* जीत से सीरीज का अंत करे भारत
अब यह बराबरी का खेल हो गया है. सुबह नौ बजे मैच शुरू होने का मतलब यहां भी टॉस की अहम भूमिका होगी. पिछले मैच में वापसी कर वेस्टइंडीज की टीम जोश में होगी. पिछले मैच में उनकी फील्ड प्लेसिंग और गेंदबाजी शानदार रही. बल्लेबाजी में मालरेन सैमुअल्स को अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करना होगा. वह काफी खतरनाक बल्लेबाज और मैच विनर खिलाड़ी हैं. दूसरी ओर भारत को विशाखापत्तनम में मिली हार पर ज्यादा विचार करने की जरूरत नहीं है. ग्राउंड में ओस काफी ज्यादा थी. इसके बावजूद टीम इंडिया ने मैच को अंतिम ओवर तक खींचा.
जब मैदान पर ओस हो, तो ऐसी परिस्थिति में बॉलिंग और फील्डिंग करना काफी कठिन हो जाता है. विराट कोहली जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि वह अपनी फॉर्म को बरबाद नहीं करना चाहते. उनका शॉट सेलेक्शन शानदार है. साथ ही वह लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि वह इस घरेलू सीरीज का अंत जीत से करे. इससे दक्षिण अफ्रीका दौरे में उनका हौसला बुलंद रहेगा.