युवराज सिंह
के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने एकमात्र टी-ट्वेंटी मुकाबले में
ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। युवराज सिंह ने शानदार 35 गेंदों में
नॉटआउट रहते हुए 77 रन बनाए। युवराज 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए। कप्तान धोनी
भी 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शिखर धवन ने 32 रन और विराट कोहली ने 29
रनों की पारी खेली।
इससे पहले
ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 201 रनों का
विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर आरोन फिंच 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और आर विनय कुमार सबसे सफल रहे।
भुवनेश्वर ने 35 रन देकर तीन विकेट और विनय ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए।