ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में कई ड्राम किरोसिन तेल, डीजल और दर्जनों गैस सिलेन्डर पकड़ाये

फाइल फोटो 

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पेट्रोल पम्प के समीप कई ड्राम किरोसिन तेल, डीजल और दर्जनों गैस सिलेन्डर पकडे गये हैं | जिसकी छानबीन सहायक थाना प्रभारी मिथिलेश सिन्हा कर रहे हैं | इस दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है | इस मामले की पुष्टि नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने भी की है |
गुरूवार को भवानीपुर सहायक थाना के थानाध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध गैस रिफिलिंग करने एवं डीजल, पेट्रोल एवं किरासन तेल का धंधा करने वालों के खिलाफ छापामारी किया। जिसमें पुलिस के हत्थे गैस रिफिलिंग के लिए रखे सिलेंडर व कई ड्राम डीजल, पेट्रोल व किरासन तेल लगा एवं मौके पर दो लोग भी दबोचे गये। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि छापामारी में उनके साथ एसआई राजरूप सिंह भी थे। छापामारी नगरपाड़ा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में की गयी। जहां पुलिस ने 42 खाली गैस सिलेंडर व 14 ड्राम तेल बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापामारी में इस धंधे में लिप्त अखिलेश कुमार एवं निलेश कुमार को गिरफ्तार भी किया गया है। सूत्र बताते हैं कि यहां अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने एवं तेल का कारोबार करने का धंधा काफी पुराना है। यहां चार साल पूर्व भी तत्कालीन नवगछिया एसपी के नेतृत्व में छापामारी हुई थी। जिसमें बरामदगी के साथ धंधे का मुख्य आदमी भी गिरफ्तार हुआ था। वहीं गुरूवार को पुन: छापामारी में हुई बरामदगी एवं गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की गहन पड़ताल में लग गयी है।