अनुमंडल विधिक सेवा समिति, नवगछिया द्वारा रविवार को गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (एसडीजेएम) धीरेन्द्र मिश्र ने इस शिविर में विस्तार से बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए इस प्रकार का विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर एसडीजेएम धीरेन्द्र मिश्र ने उपस्थित लोगों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने बच्चों को पढ़ायें अवश्य । क्योंकि शिक्षित होने से कई समस्याओं का समाधान खुद ही हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज का मुख्य बिन्दु मानसिक विक्षिप्त लोगों की जानकारी के लिए है। इसके तहत अगर किसी विक्षिप्त लोगों पर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है तो उसे लोक अदालत में पेश कर राहत प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोक अदालत में मनरेगा में हो रही धांधली की शिकायत पर कार्यान्वयन की भी जानकारी उपस्थित लोगों से लिया। इसके अलावा बैंक, उपभोक्ता फोरम, बिजली, बीमा सहित सभी प्रकार के छोटे-मोटे वाद-विवाद को सुलझाया जा सकता है। इस अवसर पर मौजूद एसीजेएम पारसनाथ शर्मा ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि अनर्गल मामलों में आम लोगों को परहेज करना चाहिए। पुलिस या न्यायालय सहित सभी सरकारी लोगों की अपनी सीमा है। कोई भी मामला सुलहनामे से समाप्त होना अच्छी बात है। उन्होंने छोटे-मोटे झंझट के कारण मुकदमा नहीं करने की सलाह दी। साथ ही आगामी 23 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय नवगछिया में होने की जानकारी दी। साथ ही इस लोक अदालत के लिए पीड़ितों को अपने-अपने मामले के निष्पादन के लिए अभी आवेदन देने की सलाह दी। इस शिविर में प्रमुख पति विजय मंडल, तुलिका कुमारी, शशि कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।