नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत की आरती कुमारी ने गांव के ही रुदल यादव पर छेड.खानी करने व भाई सोनू कुमार द्वारा विरोध करने पर मारपीट करने, रूदल याव के पिता सूरो यादव द्वारा भाई का सर फोड. कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया महिला थाना की थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा ने आरोपी रुदल यादव व सूरो यादव को गिरफ्तार कर लिया.