ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के इस्माइलपुर में चार माह से बंद है कस्तूरबा विद्यालय


नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लगभग चार-पांच माह से बंद है. जहां स्कूली शिक्षा छोड. चुकी बीपीएल, अनुसूचित जाति-जनजाति एवं महादलित परिवार की बालिकाओं को फिर से स्कूली शिक्षा से जोड.ने के लिए इस विद्यालय में सौ छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने की व्यवस्था है. लगभग 20 लाख की लागत से इस विद्यालय का भवन निर्माण कर इसके संचालन की जिम्मेदारी विवेकानंद पर्यावरण एवं आरोग्य मिशन नामक एनजीओ को दी गयी थी . बताया जाता है कि 2010-11 से प्रतिमाह दी जानेवाली छात्रवृत्ति का भुगतान बंद कर कार्यरत शिक्षिकाओं एवं कर्मियों का वेतन भी बंद कर दिया गया. इसकी शिकायत छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने डीएम से भी की.
बताया जाता है कि एनजीओ संचालिका दिव्य ज्योति स्थानीय दुकदरों से लाखों रुपये की सामग्री लेकर फरार हो गयी है. कार्यरत शिक्षिकाओं को 19 माह से वेतन नहीं दिया गया है. संचालिका के फरार होने के बाद कुछ दिनों तक शिक्षिकाओं ने ही किसी तरह विद्यालय को संचालित किया. लेकिन, राशन-पानी के अभाव में वरीय अधिकारियों को सूचना देकर शिक्षिकाओं ने विद्यालय बंद कर दिया.
बताया जाता है कि स्थानीय दुकादारों द्वारा बकाया पैसा मांगने पर वार्डन रंजू कुमारी भी फरार हो गयी. शिक्षिका रुबी कुमारी व वंदना कुमारी ने विद्यालय की स्थिति की जानकारी जिला के सभी वरीय शिक्षा पदाधिकारियों को दी, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया.