अपने चर्चित टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के जरिए देश की ज्वलंत सामाजिक समस्याओं पर बहस छेड़ने का सफल प्रयास करने के लिए आमिर खान को अमेरिका के एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
47 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता को ‘इनॉग्रल अमेरिका अब्रॉड मीडिया अवॉर्ड’ ऑस्कर विजेता निर्देशक कैथरीन बिगेलो और इंटरनेशनल सेंटर ऑन नॉन वॉयलेंट कानफ्लिक्ट :आईसीएनसी: के साथ एक समारोह के दौरान दिया गया. इस समारोह में शहर के नामी लोग मौजूद थे. इन लोगों में विदेश मंत्रलय, पेंटागन के कर्मचारी और कूटनीतिज्ञ शामिल थे.
इस समारोह में आमिर के साथ उनकी पत्नी और फिल्मकार किरण राव भी थीं. आमिर ने कहा कि वे इस शो के अगले सत्र पर काम कर रहे हैं. आमिर ने कहा कि हालांकि यहां सम्मानित किया जाना एक अच्छा अनुभव है लेकिन उनके ध्यान में भारतीय दर्शक ज्यादा महत्व रखते हैं.