ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जदयू के चिंतन शिविर में मोदी के लिए नीतीश के खिलाफ बागी हुए नेता


पटना में नरेंद्र मोदी की रैली के दिन हुए धमाकों के बाद भाजपा-जदयू नेताओं के बीच राजनीतिक खींचतान के बीच जदयू में बगावती सुर उठे हैं। राजगीर में जदयू के चिंतन शिविर में पार्टी नेता शिवानंद तिवारी और  मंत्री नरेंद्र सिंह में मंच से जमकर बगावती तेवर दिखाए। 
नीतीश ने अपने भाषण में पार्टी के नेताओं के बगावती तेवरों पर चुप्पी साधे रखी। उन्होंने अपने भाषण में मोदी और बीजेपी को निशाना बनाया। नीतीश ने मंच पर जमकर ' मोदी के झूठ' गिनाए और उन्‍हें अहंकारी व्यक्ति बताया।
 जदयू नेता शिवानंद तिवारी ने खुद को नरेंद्र मोदी का प्रशंसक बताया। तिवारी ने राजगीर में चल रहे पार्टी के चिंतन शिविर में मोदी की तारीफ की। इसके बाद वहां उनके खिलाफ नारे लगाए गए। तिवारी ने कहा कि शिविर के नतीजे अच्‍छे नहीं रहे।
पटना सीरियल ब्लास्ट के बाद पुलिस सतर्क, ली गई सबकी तलाशी
 गांधी मैदान में हुए सीरियल ब्लास्ट की घटना के बाद से बिहार पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है, जिसका नजारा राजगीर में जदयू के चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर में देखने को मिला। सिक्योरिटी में कहीं कोई कमी न रहे जाए इसके लिए बिहार पुलिस ने शिविर में आने वाले हर छोट-बड़े नेता की जांच की।
बम निरोधक दस्ते ने आयोजन स्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल की। शिविर का उद्घाटन जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने किया।
इस अवसर पर शरद यादव ने कहा कि भाजपा की संस्कृति हमारी विचारधारा से मेल नहीं खाती, इसलिए 17 साल पुराने गठबंधन को मजबूरी में तोड़ना पड़ा। उन्होने कहा कि आज के युग में बम की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती, इस लड़ाई में रावलपिंडी से दिल्ली तक तबाह हो जायेगा।
2014 के लोकसभा चुनाव में कोई भी पार्टी अपने बूते सरकार बनाने में सक्षम नहीं होगी। इसे ध्यान में रखते हुए 30 अक्टूबर को दिल्ली में 24 पार्टियों के नेताओं की बैठक होने जा रही है। शरद यादव ने कहा जदयू को चाहने वाले बहुत हैं, यह हमें तय करना है कि हम किसी पार्टी को साथ लेते हैं या अकेले चुनाव मैदान में कूदेंगे।
नीतीश ने बीजेपी और मोदी पर साधा निशाना
 राजगीर में जदयू के चिंतन शिविर में पार्टी नेता शिवानंद तिवारी और मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी मंच से बगावती तेवर दिखाए तो नीतीश ने अपने भाषण में अपनी ही पार्टी के नेताओं के बगावती तेवरों पर मौन रहे। उन्होंने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी और बीजेपी को निशाना बनाया। नीतीश ने मंच पर मोदी के जमकर झूठ गिनाते हुए मोदी को एक अहंकारी व्यक्ति बताया।
मोदी के प्रशंसक बने जदयू नेता शिवानंद तिवारी
वहीं, राजगीर में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर में जनता दल यूनाइटेड की कलह खुलकर सामने आ गई। गांधी मैदान में हुंकार रैली के दिन हुए धमाकों के बाद भाजपा-जदयू नेताओं के बीच राजनीतिक खींचतान देखने को मिली। चिंतन शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बगावती तेवर अपनाते हुए खुद को मोदी का प्रशंसक बताया। तिवारी ने कहा, 'मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि मैं नरेंद्र मोदी का प्रशंसक हूं, मोदी जिस संघर्ष से निकल कर सामने आए हैं वह साधारण बात नहीं है।