ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस जिला में नहीं आया एक भी दुर्गा पूजा के लाइसेन्स का आवेदन - एसपी


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत किसी भी थाना में शुक्रवार की शाम तक एक भी दुर्गा पूजा के लाइसेन्स का आवेदन नहीं आया है | जबकि नवरात्र की दुर्गा पूजा शनिवार से प्रारम्भ हो जायेगी | यह जानकारी नवगछिया के पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार ने दी है |
एसपी नवगछिया ने यह भी बताया है कि सरकार के निर्देशानुसार इस बार सभी जगहों पर पूजा पंडाल एवं विसर्जन के लिए लाइसेन्स लेना अनिवार्य कर दिया गया है | यह व्यवस्था इस लिए लागू की जा रही है कि इससे पूरा नियंत्रण रखा जा सकेगा | साथ ही एसपी नवगछिया ने यह भी बताया कि लाइसेन्स भी किसी सक्षम व्यक्ति के नाम से ही जारी किया जायेगा | जिसका पूरे सिस्टम पर अपना नियंत्रण कायम रह सके | असक्षम अथवा बूढ़े व्यक्ति के नाम से लाइसेन्स निर्गत नहीं किया जा सकेगा | इसके बावजूद भी लाइसेन्स देने से पहले सभी पहलुओं पर जांच भी की जायेगी | यदि उसमें कोई भी विवादित रास्ता या मसला प्रतीत होगा तो उसे लाइसेन्स नहीं दिया जा सकेगा |