ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में राजधानी एक्सप्रेस की हुई वीडी


नवगछिया स्टेशन पर रविवार की शाम को 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस को उस समय ज्यादा देर तक ठहरना पड़ा जब ट्रेन का चेन पुलिंग कर दिया गया।
जहां मौके पर परीक्षार्थियों और सिपाहियों की अच्छी संख्या मौजूद थी। इस दौरान कुछ परीक्षार्थी और सिपाही इस ट्रेन में जबरन चढ़ गए और कुछ घुसने का प्रयास कर रहे थे। जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 2 से खुलने को हुई तो ड्राइवर द्वारा वीडी का सिग्नल दिया जाने लगा। मतलब साफ था कि किसी के द्वारा ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी गयी थी। लेकिन यह चेन पुलिंग किसके द्वारा की गयी इसका पता नहीं चल पाया। जहां  परीक्षार्थियों और सिपाहियों द्वारा यह चेन पुलिंग किया जाना बताया जा रहा है। वहीं परीक्षार्थियों और सिपाहियों के अनुसार जबरन चढ़े हुए लोगों को उतारने के लिए किसी रेल कर्मी द्वारा चेन पुलिंग किया गया था।
मामला चाहे जो भी हो, इतना तो साफ है कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन का जहां ठहराव हो | वहाँ ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा की इतनी कमजोर व्यवस्था की कलई जरूर खुलती है। चाहे गलती किसी की भी हो। लेकिन सभी अपनी अपनी जिम्मेवारी से पल्ला जरूर झाड लेते हैं। अगर यही व्यवस्था और परम्परा कायम रही तो किसी भी समय कोई बड़ा हादसा होना कोई बड़ी बात नहीं मानी जा सकेगी।