मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 7वें नंबर के बल्लेबाज जेम्स फॉकनर ने जैसे ही इशांत शर्मा द्वारा फेंके गए 48वें ओवर में 30 रन ठोक कर लगभग जीते हुए मैच को भारत के हाथ से छीना, सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर क्रिकेट के फैन्स ने इशांत की 'धुनाई' शुरू कर दी। क्रिकेट फैन्स ने इशांत को इतना कोसा कि शनिवार को वह ट्विटर पर सबसे 'फेमस' भारतीय बन गए।
इशांत के खिलाफ क्रिकेट फैन्स का गुस्सा कितना ज्यादा था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मोहनदास मेनन नाम के एक क्रिकेट फैन ने उनके ओवर की तुलना 1986 में चेतन शर्मा द्वारा फेंकी गई मैच की आखिरी बॉल से कर डाली जिसमें पाकिस्तान के विस्फोटक बैट्समैन जावेद मियंदाद ने छक्का मार कर मैच भारत के हाथ से छीन लिया था। कई और लोगों ने भी इशांत के ओवर की तुलना चेतन शर्मा की उस आखिरी बॉल से की।
एक समय पास दिख रही जीत को इशांत के एक ओवर की वजह से भारत से दूर होते देख क्रिकेट फैन्स इतने आगबबूला हो उठे कि उनमें से सलिल कपूर नाम के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया को अपनी मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी इशांत शर्मा को दे देनी चाहिए।'
'द अनरियल टाइम्स' नाम की प्रोफाइल से इशांत का मजाक बनाते हिए ट्विटर पर लिखा गया, 'एम.एस धोनी ASI टीम को फोन करते हैं कि उन्नाव में कितनी खुदाई हो गई है? एएसआई ने पूछा क्यों? धोनी ने कहा मैं किसी को भेज रहा हूं उसे वहीं दफना देना।'
सैयद मोहम्मद अली नाम के एक फैन ने लिखा, 'इंडियन: हमारे पास कोहली है, धोनी है, युवराज है, धवन है, रोहित है। तुम्हारे पास क्या है? ऑस्ट्रेलियन का जवाब: इशांत शर्मा।'