ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने की संगठनात्मक बैठक


नवगछिया के नयाटोला में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने रविवार को जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक की। साथ ही नवगछिया में होने वाली किसान नौजवान रैली को लेकर विचार विमर्श भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की।
इस मौके पर पार्टी के  प्रदेश महासचिव शांति कुशवाहा, सचिव सुजीत लाल, संगठन सचिव सुधीर मण्डल, भागलपुर जिला प्रभारी मुल्कराज आनंद, नवगछिया जिला महासचिव सह प्रवक्ता अमरजीत कुमार की मौजूदगी देखी गयी। जहां अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मो0 गुफारान अली, किसान प्रकोष्ठ के विपिन कुमार सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ के विजय कुमार ठाकुर के अलावा रंगरा प्रखण्ड अध्यक्ष मृणाल कुमार, नारायणपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सुभाष सिंह, गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष महेंद्र सिंह, नवगछिया प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह (अधिवक्ता), इस्माइलपुर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार निराला, बिहपुर प्रखण्ड अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह तथा खरीक प्रखण्ड अध्यक्ष अंशु कुमार भी मौजूद थे।