ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में हुआ मार्शल आर्ट का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में
रविवार को नवगछिया स्थित हाई स्कूल में मार्शल आर्ट का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट हुआ | इस दौरान कुणाल मिश्रा, रंजन कुमार, मो0 सोफिल, प्रतीक राज, सौरभ कुमार, ऋषभ कुमार, शिवम कुमार, अनसिका और मो0 अलाउल हक को येलो बेल्ट, सुमन कुमार, दिलखुश मिस्त्री, ज्योति कुमारी को ग्रीन बेल्ट, मोनी कुमारी को ग्रीन वन, तथा मो0 सानु अंसारी को ब्लू बेल्ट के लिए उत्तीर्ण पाया गया | जिन्हे बिहार ताइक्वांडो संघ द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा |
इस टेस्ट के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी ) थे | मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स के अलावा गुलाम मुस्तफा, राजेश मिश्रा। करण यादव, मुकेश सुमन, दानिश खान आदि की मौजूदगी रही |