ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नोटों के बिस्तर पर सोने वाले नेता को माकपा ने निकाला


त्रिपुरा में सत्तारूढ़ माकपा की किरकिरी कराने वाले उस नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जिसे एक वीडियो फुटेज में नोटों की गड्डियों पर सोते दिखाया गया था।
पार्टी की दुकली मंडल इकाई के सचिव सुब्रत चक्रवर्ती ने बताया कि बनकुमारी इकाई के सदस्य समर आचार्य को अनैतिक कार्य और पार्टी की छवि खराब करने पर निष्कासित कर दिया गया है। गौरतलब है कि टीवी चैनलों पर प्रसारित एक वीडियो फुटेज में पेशे से ठेकेदार आचार्य को नोटों की गड्डियों पर सोते दिखाया गया था। इसमें वह यह कहते हुए दिखाया गया था कि मैं अपने बैंक खाते से 20 लाख रुपये निकालकर नोटों की गड्डी पर सोने की अपनी वर्षो पुरानी हसरत पूरी कर रहा हूं। उसने पार्टी नेताओं पर भी टिप्पणी की थी। उसनें कहा था कि मैं उन पार्टी नेताओं की तरह ढोंगी नहीं हूं जिनके पास अधिक संपत्ति है लेकिन वे गरीब होने का दिखावा करते हैं। यह वीडियो आचार्य ने अपने मोबाइल पर बनाया था। चक्रवर्ती ने बताया कि पार्टी के संज्ञान में यह मामला गत दस अक्टूबर को आया। इसके बाद आचार्य से इस हरकत के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन उनके जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं हुई।