ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

त्योहारों पर रेल यात्रियों को होगी राहत


दीपावली और डाला छठ जैसे त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने नई दिल्ली से पटना और इलाहाबाद के लिए हॉली डे विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। पटना को जाने वाली गाड़ी सप्ताह में चार दिन व इलाहाबाद आने वाली दो दिन ही संचालित होगी। पटना स्पेशल पूरी वातानुकूलित होगी जबकि दिल्ली-इलाहाबाद स्पेशल में स्लीपर बोगियां भी होंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे, नवीन बाबू के मुताबिक गाड़ी संख्या 04039 पटना से 21 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को रात्रि 12.15 बजे चलकर इलाहाबाद और कानपुर होते हुए भोर में 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04040 बनकर नई दिल्ली से 20 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, शनिवार को 14.35 बजे चलकर रात 10.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इस गाड़ी में दो एसी प्रथम, चार एसी द्वितीय, आठ एसी तृतीय श्रेणी की बोगियों सहित दो एसएलआर डिब्बे भी होंगे।
दिल्ली से इलाहाबाद के बीच भी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 21 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच दिल्ली से चलने वाली गाड़ी 04004 हर सोमवार व गुरुवार को रात 23 बजे चलकर 10.25 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी, वापसी में गाड़ी 04003 बनकर 22 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच हर मंगलवार, शुक्रवार को 16.15 बजे चलकर 03.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
---------
पांच ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे
इलाहाबाद : त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखते हुए रेलवे प्रशासन ने निर्धारित अवधि के अन्तर्गत पांच ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोड़ने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा, दुर्ग से कानपुर और 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर श्रेणी बोगियां तथा भोपाल-प्रतापगढ़ में एक एसी तृतीय, जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक एसी द्वितीय श्रेणी बोगी जोड़ी जाएगी।