नवगछिया पुलिस जिला एक ओर जहां अपराध के लिए बदनाम है | वहीं इस पुलिस जिला की एक बड़ी उपलब्धि भी मानी जा रही है कि हाल के दिनों में हुई एक हत्या के मामले का तत्काल उद्भेदन कर 12 दिनों में चार्ज शीट भी दाखिल कर दी गयी है |
नवगछिया पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार के अनुसार झंडापुर ( बिहपुर ) सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंकू झा की हत्या 19 सितम्बर को हुई थी | इस कांड के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था | जिसमें जिलाधिकारी की अनुमति से आर्म्स एक्ट की भी धारा लगी थी | पुलिस के त्वरित अनुसंधान के तहत मामले का उद्भेदन कर लिया गया | जिसमें बेवफा पत्नी और उसके तथाकथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया | साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त के बयान के आधार पर इस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया | इस पूरे मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र 12 दिनों में 30 सितम्बर को चार्ज शीट भी दाखिल कर दिया है | इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलवा कर दोनों दोषियों के जल्द ही सजा भी दिलवायी जायेगी |