नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड की करारी तिनटंगा पंचायत के आक्रोशित बाढ़ पीडि़तों ने राहत वितरण के लिए आये पंचायत के मुखिया अखिलेश यादव एवं प्रमुख पति विजय मंडल को खदेड़ कर राहत सामग्री पर कब्जा कर लिया. इस दौरान मुखिया व प्रमुख पति के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी. ग्रामीणों का आक्र ोश देख दोनों राहत सामग्री छोड़ वहां से किसी तरह भागे.
ग्रामीणों के अनुसार लगभग पूरा पंचायत बाढ़ प्रभावित है, लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारियों को जन प्रतिनिधियों द्वारा जो सूची दी गयी है, उसमें दो वार्ड को पूर्णतया और एक वार्ड के कुछ लोगों को बाढ़ पीडि़त ही बताया गया है. सुबह जब राहत सामग्री लेकर मुखिया व प्रमुख पति पहुंचे तो, ग्रामीणों ने उनसे पूछा कि सभी को राहत सामग्री दी जा रही है या नहीं. उनके यह कहने पर कि सिर्फ तीन वार्ड के लिए राहत सामग्री है, पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
पिछले दिनों इसी पंचायत के लोगों ने सरपंच शंभु कुमार के नेतृत्व में बाढ़ राहत की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया था. ग्रामीण अमरेंद्र मंडल, तारिणी पासवान, गिरधारी पासवान, मुत्थी हरिजन, जया देवी, फू लो राय, अशोक रजक, बनारसी यादव, योगेंद्र शर्मा, सरयुग पासवान, नगिया देवी, सुनीता देवी आदि बाढ़ पीडि़तों ने कहा कि जब तक पूरे गांव को राहत सामग्री नहीं दी जायेगी तब तक राहत सामग्री का वितरण नहीं होने दिया जायेगा.
मामले की जानकारी सीओ देवेंद्र कुमार ने ली है. मुखिया अखिलेश यादव और प्रमुख पति विजय कुमार ने इस बाबत कहा कि ग्रामीणों का गुस्सा जायज है. दोनों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देकर सभी बाढ़ पीडि़तों को राहत गांव को राहत सामग्री वितरण करने की मांग की है.