ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इस्माइलपुर प्रखण्ड का सगुनिया बांध ध्वस्त, छोटी परवत्ता में फैला गंगा का पानी


  • भागलपुर जिला के गंगा पार नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखण्ड का सगुनिया बांध बीती रात हो गया ध्वस्त |
  • बांध के ऊपर से बह गया पानी |
  • छोटी परवत्ता तथा छर्रा पट्टी गाँव में फैला जांघ भर गंगा का पानी |
  • प्रभावित हो जायेगी नवगछिया प्रखण्ड की खगड़ा और जगतपुर पंचायत | 
  • साथ ही चौदह नम्बर सड़क पर बढ़ गया खतरा | क्षतिग्रस्त हो सकती है यह सड़क |
  • ग्रामीणों ने प्रशासन को दी सूचना |
  • दस हजार की आबादी हो जायेगी बाढ़ से प्रभावित |
  • तीन साल पहले भी ध्वस्त हुआ था यह बांध |
  • मनरेगा के तहत कराया गया था मरम्मत |