भाजपा की ओर से शनिवार को नवगछिया में आयोजित होने वाली विश्वासघात रैली के प्रचार-प्रसार में पानी की तरह रुपये खर्च किये जा रहे हैं। यह बातें जदयू के नवगछिया जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि सह पूर्व जिलाअध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कही।
उन्होंने बताया कि विश्वासघात रैली में भीड़ जुटाने के लिए छैला बिहारी को भी बुलाया गया है। हर पंचायत से लोगों को लाने के लिए पांच-छह गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है। जदयू नेता ने कहा कि विश्वासघात रैली के खर्च का हिसाब जनता जरूर लेगी |
मौके पर विधायक प्रतिनिधि पारसनाथ साहु, विधि प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष परमांद साह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि चंदेश्वरी सिंह, ज्ञानसक सिंह, अजित कुमार, सरोज कुमार, उमाशंकर सिंह मौजूद थे।