भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल में आरटीपीएस के तहत भू-राजस्व संबंधी मामले का निष्पादन नहीं करने पर पांच सीओ से लगभग चार लाख रुपया से अधिक का जुर्माना वसूल किया जाएगा।
नवगछिया के भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) संजय कुमार ने पाँच अंचलधिकारियों पर यह जुर्माना लगाया है। डीसीएलआर ने बताया कि गोपालपुर प्रखंड के सीओ देवेंद्र कुमार झा के पर दाखिल-खारीज के 28 मामले लंबित पाए गए। उनपर एक लाख एक हजार दो सौ पचास रुपये जुर्माना किया गया है। वहीं खरीक प्रखंड के सीओ इंद्रजीत कुमार के यहां दो मामले लंबित पाए गए इनके विरूद्ध पांच सौ रुपए का जुर्माना किया गया है। साथ ही बिहपुर सीओ नरोत्तम पांडेय के पास 29 मामले लंबित हैं, इनके विरूद्ध एक लाख 45 हजार रुपया जुर्माना किया गया है।
इसके अलावा नवगछिया प्रखंड के अंचलाधिकारी मिथिलेश कुमार के पास सबसे अधिक एक सौ पांच मामले लंबित हैं उनके विरूद्ध एक लाख 42 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना किया गया है। इन सभी सीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पस्टीकरण का जबाव दस दिन के अंदर देना है। यदि जवाब सही नही दिया गया तो इनसे जुर्माना की राशि वसूल किया जायेगा। आगे की कार्रवाही के लिए लिखित अभिलेख जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा के पास भेज दिया गया है।