ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रेक्टर के धक्के से घायल युवती की इलाज के दौरान नवगछिया में मौत


नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को ट्रेक्टर के धक्के से घायल युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी |
जानकारी के अनुसार रानी कुमारी (20 वर्ष) पिता साकेत कुमार सैदपुर, गोपालपुर अपने लगभग 11 परिजनों के साथ बिहपुर स्थित मड़वा महादेव का जलाभिषेक कर लौट रही थी | इसी दौरान 14 नम्बर सड़क पर खरीक तुलसीपुर के बीच एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेक्टर ने धक्का दे मारा | जिससे उक्त युवती गिर पड़ी | गिरते ही उसका सर फट गया | जिसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया |
चिकित्सकों के अनुसार अत्यधिक रक्त श्राव के कारण युवती को नहीं बचाया जा सका | जिसके कारण उसकी मौत हो गयी | बाद में उसका पोस्टमार्टम भी नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में ही किया गया |