ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारत की पहली महिला जासूस बनीं विद्या बालन


विद्या बालन अब जल्द ही जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। दीया मिर्जा ने अपनी फिल्म 'बॉबी जासूस' के लिए उनको साइन किया है।
दीया और उनके प्रेमी साहिल के बैनर बॉर्न एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में विद्या को लेने का मन दीया पहले ही बना चुकी थीं। इंतजार था तो बस विद्या की हां या ना का।
अब विद्या ने फाइनली इस रोल के लिए हामी भर दी है। विद्या का कहना है कि वह दीया और साहिल को कई सालों से जानती हैं। विद्या की हां के बाद दीया भी काफी उत्साहित और खुश हैं।
विद्या की धमाकेदार फिल्म का दर्शक भी काफी दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'डर्टी पिक्चर' के बाद विद्या का कोई धमाका अभी तक देखने को नहीं मिला है।
इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म 'घनचक्कर' को तो लोगों ने एक सिरे से नकार दिया था। फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी और ये गर्मियों में रिलीज की जाएगी।