भागलपुर जिला के नवगछिया प्रखण्ड अंतर्गत खैरपुर कदवा
पंचायत के महा दलित टोला में 21 सितम्बर को पूर्व निर्धारित ग्राम विकास शिविर अधिकारियों के बगैर ही लगा |
कोसी नदी पार स्थित इस पंचायत में शनिवार को लगाए गए ग्राम विकास शिविर में कोई अधिकारी नहीं पहुंचे |
महा दलित टोला में लगे इस ग्राम विकास शिविर में महज पंचायत सचिव तथा मुखिया एवं प्रखण्ड का एक कर्मचारी ही शामिल हुआ |
जहां ग्रामीणों द्वारा कुछेक आवेदन ही दिये जा सके |
पंचायत के महा दलित टोला में 21 सितम्बर को पूर्व निर्धारित ग्राम विकास शिविर अधिकारियों के बगैर ही लगा |
कोसी नदी पार स्थित इस पंचायत में शनिवार को लगाए गए ग्राम विकास शिविर में कोई अधिकारी नहीं पहुंचे |
महा दलित टोला में लगे इस ग्राम विकास शिविर में महज पंचायत सचिव तथा मुखिया एवं प्रखण्ड का एक कर्मचारी ही शामिल हुआ |
जहां ग्रामीणों द्वारा कुछेक आवेदन ही दिये जा सके |