नवगछिया उपकारा में बंद छह साल के सजा याफ़्ता कैदी तथा नवगछिया पुलिस जिला के कुख्यात अपराधी ध्रुवा यादव को एक मामले में शनिवार को फिर तीन साल सश्रम कारावास तथा पाँच हजार अर्थ दंड की सजा मिली है |
यह सजा उसे आर्म्स एक्ट के एक मामले में मिली है |
जिसे नवगछिया व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत कुमार की अदालत ने यह सजा दी है |
जिससे संबंधित मामला बिहपुर ( भवानीपुर ) थाना में वहाँ के तत्कालीन अवर निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह ने 2 दिसम्बर 2006 को दर्ज कराया था |
इसी मामले में मधेपुरा जिला के रतवारा थाना क्षेत्र के एक अन्य आरोपी सुखाड़ा घाट निवासी अरविंद यादव को एक वर्ष सश्रम कारावास तथा दो हजार अर्थ दंड की सजा सुनायी गयी है | अर्थ दंडनहीं देने पर तीन तीन माह की अतिरिक्त कारावास की सजा मिलेगी |
इस मामले मे सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजन पदाधिकारी राम चंद्र ठाकुर ने भाग लिया था |