ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

साहू परवत्ता सहित नवगछिया प्रखण्ड के कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी


  • नवगछिया अनुमंडल के साहू परवत्ता सहित नवगछिया प्रखण्ड के कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी |
  • यह बाढ़ गंगा नदी की है | जिसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है |
  • जबकि नवगछिया प्रखण्ड के कई गाँव पहले से ही कोसी नदी की बाढ़ से प्रभावित थे |
  • साथ ही 2 सितंबर की सुबह सगुनिया बांध टूटने के साथ ही इस्माइलपुर प्रखण्ड का छोटी परवत्ता, बसगढ़ा, बिनोबा, मेघलटोला, मोती टोला, पचासी, शिव मंदिर टोला, सुडान टोला, हरिजन टोला जलमग्न हो गया |
  • साथ ही नवगछिया प्रखण्ड का साहू परवत्ता, जगतपुर, खगड़ा, बोड़बा, तेतरी और पकरा इत्यादि गाँव भी बाढ़ प्रभावित हो गए है |
  • जबकि साहू परवत्ता में सभी बुजुर्गों का कहना है कि इस गाँव में कभी बाढ़ का पानी नहीं आया था | हमारे पूर्वजों ने यहाँ की जमीन को सबसे ऊंची जमीन देखकर ही यहाँ गाँव को बसाया था | लेकिन अब चारों तरफ से कई बांध बांध दिये गए हैं | जिससे पानी को अपना रास्ता नहीं मिल रहा है | जिसके कारण ही इस गाँव में पहली बार बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है | जिससे आम लोगों को तबाही झेलनी पड़ रही है |