मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा ने रविवार को स्थानीय बाल भारती में रक्तदान शिविर लगाया |
जिसका विधिवत उदघाटन डॉ बादल कुमार चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, शाखा के संरक्षक अभय प्रकाश मुनका एवं शाखा अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया | इस मौके पर मंच के कई प्रांतीय पदाधिकारी तथा शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के अलावा युवा मंच की महिला शाखा "नवगछिया जागृति" की अध्यक्ष वीणा सर्राफ, सचिव बबीता वर्मा सहित कई महिलायें भी मौजूद थी |
इस दौरान कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया | जिन्हे मंच की शाखा द्वारा रक्त दान का प्रमाण पत्र दिया गया |