ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रविवार को भी बिजली ने बिगाड़ा नवगछिया के लोगों का मिजाज


नवगछिया के लोगों का बिजली ने रविवार को भी मिजाज बिगाड कर रख दिया |
सुबह लगभग सात बजे गयी बिजली दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे आयी |
इस बीच भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान होते रहे |
वहीं मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सात बजे लगभग ही राजेन्द्र कालोनी में बिजली का तार टूट गया था |
जिसकी मरम्मत करने के लिए बिजली बाधित कर दी गयी थी |
मरम्मत पूरी करने के बाद ही बिजली आपूर्ती बहाल की गयी |