ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सात लाख सरकारी राशि लूट कांड में मुखिया पति गिरफ्तार


  • पंचायत सचिव से सात लाख रुपये लूट के मामले में था मास्टर माइंड |
  • 14 अगस्त को बभनगामा पठान टोला के पास दिया था घटना को अंजाम |
  • भागलपुर के रेलवे कॉलोनी से किया गया गिरफ्तार |
  • बिहपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख पर जानलेवा हमला सहित अन्य कई मामलों का है आरोपी |
  • नवगछिया एसपी के निर्देश पर चार थानों की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई |
  • दो आरोपियों को पूर्व में ही किया जा चुका है गिरफ्तार |
  • तीन आरोपी अभी भी हैं पुलिस की गिरफ्त से बाहर |
पंचायत सचिव से सात लाख रुपये लूट के मामले में मास्टर माइंड बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव के मुखिया पति मनोज कुमार भगत उर्फ मुस्की भगत को पुलिस ने भागलपुर के रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया. 
नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम गठित की थी. छापेमारी अभियान में बिहपुर के थानाध्यक्ष अनि प्रमोद पोद्दार, रंगरा थानाध्यक्ष एस वैद्यनाथन, झंडापुर थानाध्यक्ष केपी सिंह, खरीक थानाध्यक्ष राकेश कुमार शामिल थे. जानकारी के अनुसार लूट कांड को अंजाम देने के बाद मुखिया पति ने अपने गांव में रहना छोड. दिया था. वह भागलपुर में छुप कर रहता था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद नवगछिया पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने मुस्की भगत से सघन पूछ ताछ की. 
बताया जाता है कि मुखिया पति ने पूछ ताछ में कई राज भी उगले हैं. गिरफ्तार मुखिया पति को बुधवार को जेल भेजा जायेगा. 14 अगस्त को बभनगामा पठान टोला के पास मोटरसाइकिल से वृद्धा पेंशन की राशि बांटने लत्तीपुर पंचायत जा रहे पंचायत सचिव से लुटेरों ने दिन दहाडे. सात लाख रुपये लूट लिये थे. इस कांड में मुखिया का कथित मुंशी बभनगामा गांव के ही मो शकीलउद्दीन उर्फ शकील एवं पिंकू साह उर्फ पिंकू बॉस को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया है. 
पुलिस ने मामले का खुलासा मोबाइल के कॉल डिटेल से किया है. इसमें मुखिया पति का नाम मुख्य सूत्रधार के रूप में सामने आया था. नाथनगर थाना के एक आर्म्स एक्ट के मामले में भी मुखिया पति मुस्की भगत पुलिस का वांछित है. बिहपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अरिवंद चौधरी को गोली मार कर जानलेवा हमला करने के मामले में भी मुस्की आरोपी है. 
पंचायत सचिव से लूट मामले में पुलिस अनुसंधान में सामने आये नाम गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा निवासी छोटू यादव, खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी निवासी बीडीओ कुमार, अमित कुमार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने कहा कि जल्द ही इस कांड के सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.