नवगछिया व्यवहार न्यायालय में पिछले तीन माह से टेलीफोन सेवा ठप है.
मंगलवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश
(पंचम) चंद्रमा सिंह की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीश व
न्यायिक दंडाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में दूरभाष विभाग द्वारा तीन
माह से टेलीफोन व फैक्स तथा ब्रॉड बैंड की सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने व टेलीफोन
सेवा बाधित रहने पर प्रभारी न्यायाधीश सह मुंसफ छेदी राम ने नवगछिया
टेलीफोन विभाग के एसडीओ से स्पष्टीकरण पूछा. विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि
की पिछले तीन माह से नवगछिया व्यवहार न्यायालय में टेलीफोन व ब्राड बैंड
की सेवा टेलीफोन विभाग के एसडीओ को सूचना देने के बाद भी दुरुस्त नहीं किया
गया. जिसके लिए कई कई बार लिखित शिकायत भी दी गयी है . इस कारण न्यायिक पदाधिकारियों को आर्थिक क्षति हुई व मानसिक परेशानी
हुई. साथ ही फैक्स व इंटरनेट उपकरण बेकार पडे. हैं.
सूत्रों के अनुसार 15 से 23 सितंबर के बीच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भागलपुर जिला के सभी न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे. टेलीफोन विभाग पर सक्षम न्यायालय में मुकदमा भी किया जा सकेगा.
सूत्रों के अनुसार 15 से 23 सितंबर के बीच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भागलपुर जिला के सभी न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे. टेलीफोन विभाग पर सक्षम न्यायालय में मुकदमा भी किया जा सकेगा.