![]() |
लापता खगेश की खोज करते ग्रामीण और पुलिस तथा प्रशासन |
- नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गंगा नदी में रविवार की दोपहर हुई नौका दुर्घटना । जिसमें एक व्यक्ति का देर शाम तक नहीं चला अता पता ।
- इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के नेवादास टोला से खुली थी नौका । जिसपर सवार हुए थे मात्र छह लोग ।
- रास्ते में दो जगहों मुस्लिम टोला और चाँदनी चौक पर जबरन सवार हुए थे सात लोग । जिसके कारण चाँदनी चौक से कुछ दूर जाते ही भँवरा के पास नौका असंतुलित हो कर पलट गयी ।
- तैर कर बारह लोगों ने बचा ली अपनी जान । नारायणपुर नेवादास टोला निवासी स्व० धुरी यादव का पुत्र खगेश यादव (28) देर शाम तक रहा लापता ।
- मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय, अंचल अधिकारी इस्माइलपुर देवेंद्र कुमार झा, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध, नवगछिया थाना के एएसआई मैनेजर सिंह ने घंटों कराई खोजबीन । नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह निषाद, इसमाइलपुर प्रखण्ड के प्रमुख विद्यापति मण्डल आदि ने भी नौका दुर्घटनास्थल का लिया जायजा |
- नवगछिया के एसपी शेखर कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार के अनुसार गोताखोर और जाल के माध्यम से करायी जायेगी खोज ।
- सरपंच वकील यादव सहित ग्रामीणों ने बताया कि इस मुख्य मार्ग में सरकारी नाव नहीं रहने के कारण छोटी नौका पर सवार हो जाते हैं अधिक आदमी ।
- तैरकर बचे ग्रामीण गुणसागर मण्डल के अनुसार पलटी नाव थी एक मजदूर ठेकेदार जाकिर मियां की ।
- मजदूर ठेकेदार जाकिर मियाँ भी अपने दो बेटों के साथ था इसी नाव पर सवार ।