नवगछिया के महान सपूत को आज के ही दिन लगी थी अंगरेजों की गोली
- नवगछिया के प्रथम अमर शहीद हैं मुंशी साह |
- आजादी की लड़ाई लड़ने के दौरान नवगछिया के उस युवा सपूत को आज के ही दिन लगी थी अंगरेजों की गोली |
- नवगछिया माल गोदाम पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान 11 अगस्त 1942 को अंग्रेजों ने अपनी गोली का बनाया था शिकार ।
- अमर शहीद मुंशी साह ने 13 अगस्त 1942 को भागलपुर में ली थी अंतिम सांस |
- जिनकी याद में आज भी नवगछिया शहर में विराजमान है अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय का भवन ।