ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : कोसी पार विद्यालय में धांधली, ग्रामीणों में आक्रोश

नवगछिया अनुमंडल के कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत स्थित एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की मनमानी
और धांधली से त्रस्त ग्रामीणों में आक्रोश भरता जा रहा है | जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को पंचायत की मुखिया को आवेदन भी दिया है |
ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल के कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत में बिंदटोली स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक भारती कुमारी की मनमानी और धांधली चरम सीमा पर है | जिसने समय बीत जाने के बाद भी एक नए शिक्षक से एक सप्ताह बाद ले लिया पिछली तिथि से योगदान | प्रमुख समाजसेवी कमलेश्वरी प्रसाद भगत एवं दर्जनों ग्रामीणों के अनुसार खगड़िया जिला के अगुआनी निवासी शिक्षक मिहिर कुमार कायोगदान 31 जुलाई को 24 जुलाई की तिथि में ले लिया गया | जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया | साथ ही पंचायत की मुखिया पूनम देवी को आवेदन भी दिया है | अपने इस तरह के कई विवादित रवैये के कारण पहले भी कई बार वह विवादित रह चुकी है | जिसका ग्रामीणों द्वारा बराबर विरोध होता रहा है | लेकिन विभागीय अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती |