वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया |.
इस मौके पर एक्सिस बैंक की नवगछिया शाखा के प्रबन्धक रणधीर कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारी पृथ्वी को प्रदूषण एवं अन्य आपदा से बचाता है | वहीं शाखा के संचालन प्रमुख संदीप कुमार ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा और भविष्य की हरियाली को बरकरार रखने के लिए एक्सिस बैंक द्वारा नवगछिया में भी यह वृक्षारोपण कार्यक्रम करने की योजना बनायी है . जिसके तहत श्री गोपाल गौशाला में 20 से भी ज्यादा फलदार वृक्षों का पौधा रोपण किया गया |
पौधारोपण के इस व्यापक कार्यक्रम के दौरान श्री गोपाल गौशाला के उपाध्यक्ष सह वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ, श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा, कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद केजरीवाल, अजय कुमार रुंगटा, शिव कुमार पंसारी, विनोद कुमार चिरानिया, सत्यनारायण जायसवाल, विभान्सू मण्डल आदि दर्जनों प्रमुख लोगों की मौजूदगी देखि गयी |