ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब पाकिस्‍तान से यूएई भाग गया है दाऊद इब्राहिम!

  • पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम का ठिकाना था पाकिस्तान में । 
  • नवाज शरीफ के विशेष दूत शहरयार खान ने इस कबूलनामे के साथ ही ये भी दावा किया है कि अब पाकिस्तान में नहीं है दाऊद | 
  • अब उसे यहां भारत के खिलाफ काम करने की भी नहीं होगी इजाजत।
  • अगर दाऊद पाकिस्तान आता है तो उसे कर लिया जाएगा गिरफ्तार । 
  • शहरयार के इस कबूलनामे और दावों पर उठ रहे हैं कई सवाल । 
  • अब तक पाकिस्तान यही कहता रहा है कि दाऊद का ठिकाना नहीं है उसके देश में । ऐसे में किस सच पर किया जाए यकीन ?