ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया शहर में बीस दिनों से छाया है बिजली का अन्धेरा

  • नवगछिया बाजार के अधिकाँश मुख्य हिस्से में बीस दिनों से छाया है अन्धेरा  । 
  • वैशाली चौक स्थित ट्रांसफार्मर हुआ बेकार । 
  • बाजार के मेन रोड, स्टेशन रोड, गजाधर भगत रोड, काली मंदिर रोड, दुर्गा मंदिर रोड, हड़िया पट्टी इत्यादि क्षेत्रों में छाया हुआ है अन्धेरा । 
  • विभागीय अधिकारियों ने फिर दिया दो दिनों का आश्वासन । 
  • विभागीय अधिकारियों के आश्वासन से उब चुके हैं लोग । 
  • किसी भी समय टूट सकता है बाजार के लोगों के सब्र का बाँध ।
  • बाजार के दुकानदार कर सकते हैं धरना व्  प्रदर्शन ।